भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन के गलियारे / सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:43, 4 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार शुक्ल 'संदेश' |अनुवाद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यन्त्रकाल में धूमिल धूमिल लगते चाँद सितारे हैं ।
कोलाहल से भरे हुए सब जीवन के गलियारे हैं ।

पशुओं के आचरण चरण प्रगति पथ पर शोभित
धर्म संस्कृति मानवता के छूटे सभी सहारे हैं ।

युग की द्रौपदियाँ लज्जित हैं प्रतिज्ञा को तोड़ो
अतिक्रमण कर रहे दुशासन शासन के रखवारे हैं ।

पहले तो खुशियों के मोहन रास रचाया करते थे ।
अब उर पुर में डेरे डाले पीड़ा के बन्जारे हैं ।

धारा की गहरायी का वे क्या बखान कर पायेंगे ?
जो पाषाणी प्रतिमाओं से बैठे रहे किनारे हैं ।

सिसक रही सभ्यता दृगों के कोश लुटाती फिरती है
अंधियारों को गोद उठाए पुलक रहे उजियारे हैं ।

सुधियारों के घन कभी न छटते मन के नभ पर से पल भर
बरसातों से होड़ लगाये रहते नैन हमारे हैं ।

कहाँ व्योम पर घिरी घटाएँ भ्रम में केवल डाल रहीं
धुँधराले से बिखरे बिखरे श्यामल केश तुम्हारे हैं ।