Last modified on 12 दिसम्बर 2021, at 17:54

रास्ते भर ये सोचता हूँ मैं / सुरेश कुमार

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:54, 12 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुरेश कुमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

रास्ते भर ये सोचता हूँ मैं
घर से क्या सोच कर चला हूँ मैं

कुछ भी दिखता नहीं सिवा तेरे
जाने किस मोड़ पर रुका हूँ मैं

अब मुझे आँधियों का डर कैसा
सर से पा तक बिखर चुका हूँ मैं

तू मुझे मत पुकार तनहाई
तू अभी जा कि सो रहा हूँ मैं

हो गए सब इधर-उधर लेकिन
जिस जगह था, वहीं खड़ा हूँ मैं