भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जंगख़ोर स्कूल मास्टर / बैर्तोल्त ब्रेष्त / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:02, 16 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=सुरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक था स्कूल मास्टर
नाम था उसका हुबर !
जंग का जनून हरदम
छाया रहता था उसपर ।

फ़्रीडरिख़ महान का ज़िक्र आता
उसकी बातों में
तो चिनगारियाँ चटखने लगतीं
उसकी आँखों में ।

मगर राष्ट्रपति पीक का जादू
कत्तई नहीं चलता उस पर ।

उसके साथ आई
श्मिटन नाम की एक धोबन ।
मैल से, गन्दगी से
थी उसकी अनबन ।

मास्टर हुबर को दिया
उसने कसकर धक्का
सीधे टब में जाकर गिरा
वह भचक्का ।

कपड़ों की ही तरह
फींच-फाँच कर
गत बना गई उसकी
श्मिटन नाम की वो धोबन ।

1950 : ’बच्चों के लिए लिखे गए गीत’ से

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल