भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शर्म और गर्व / आन्ना अख़्मातवा / राजा खुगशाल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:37, 20 दिसम्बर 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आन्ना अख़्मातवा |अनुवादक=राजा खु...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
शैतान ने
पता नहीं लगने दिया मुझे
अपने बारे में
लेकिन सब जानती हूँ मैं
स्पष्ट थे वहाँ उसकी ताक़त के चिह्न
मेरे सीने से खींच लो मेरा हृदय
डाल दो उसे भूखे कुत्ते के सामने
मैं और किसी काम की नहीं
अब एक भी शब्द शेष नहीं है मेरे पास
कहने के लिए
नहीं है वर्तमान
गर्व है मुझे सिर्फ़ अतीत पर
और इस शर्म से
दम घुट रहा है मेरा ।
सितम्बर 1922
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजा खुगशाल