भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मरण / अलिक्सान्दर सिंकेविच / गिरधर राठी
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:57, 30 जनवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अलिक्सान्दर सिंकेविच |अनुवादक=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
हवाएँ मरती हैं
और भी अधिक शान्ति छा जाती है
बादल मरते हैं
बरसात होती है
रातें मरती हैं
आकाश हलका हो जाता है
आदमी मरते हैं
धरती अधिक भारी हो जाती है ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : गिरधर राठी
लेनिन जन्म शताब्दी पर 1970 में प्रकाशित आलोचना के विशेषांक से