भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सलीका / बबली गुज्जर

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:47, 27 फ़रवरी 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बबली गुज्जर }} {{KKCatKavita}} <poem> बूँद -बूँद...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बूँद -बूँद ही बरसाता है पानी, कपास- सा बादल
पोर- पोर कर ही निकालतें हैं, डिबिया से काजल

बरस दर बरस ही घटती है, आँखों की रोशनी
मजबूरी में ही बेचते हैं, बाबा गाँव की जमीं

कसकर गले लगे बालक को, उसकी माँ से
आहिस्ता-आहिस्ता ही किया जाता है अलग


भूख से अधीर नए- नए जन्में बछडे के मुख से
हौले- हौले से ही छुड़ाया जाता है, गाय का थन

मेरे दोस्त!

क्या तुम इतनी भी दुनियादारी नहीं जानते
कि बिछड़कर जाने का भी तो,
....कोई सलीका होता है!