भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आलम / प्रभात

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:20, 30 मार्च 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जैसे कोई मुख़बिर पुलिस को बताता हो
ऐसे ही बताया उसने मुझे फ़ोन पर

आलम तुम्हारे नम्बर माँग रहा था
मैंने तो मना कर दिया
फिर भी किसी से नम्बर लेकर
तुमसे मिलने की कोशिश करे तो मिलना मत
वह मुसीबत में है
उस पर ढाई तीन लाख का क़र्ज़ है
उसे पाँच हज़ार रुपये की ज़रूरत है
देना मत पैसा वापस नहीं आएगा

आलम के ख़िलाफ़ मुख़बिरी कर रहा यह आदमी
गाँव का एक रईस था
आलम के वालिद ने जिसकी
ताउम्र ताबेदारी की थी

ग़रीबों के ख़िलाफ़ अब
यही आलम था आलम