Last modified on 7 अप्रैल 2022, at 22:43

लेकिन प्यार तुम्हारा हूं मैं / चंदन द्विवेदी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:43, 7 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चंदन द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह= }} {...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मत कहना आवारा हूँ मैं
नवल सर्जन की धारा हूँ मैं

होता है... मैं न जँच पाया
लेकिन प्यार तुम्हारा हूँ मैं

मैं भी उड़ता आसमान में
बस किस्मत का मारा हूँ मैं

टूट गया मन्नत की खातिर
आंखों का वह तारा हूँ मैं

जिंदाबाद सभी कहते हैं
इंकलाब का नारा हूँ मैं

गुम चिट्ठी का पता बताने
वाला एक हरकारा हूँ मैं

मुझको नदियाँ कहती हैं कि
थोड़ा ज्यादा खारा हूँ मैं

अंश हृदय का क्यों ढूँढना है
इक इक इंच तुम्हारा हूँ मैं

वन का हो या मन का चंदन
शीतलता की धारा हूँ मैं