Last modified on 13 अप्रैल 2022, at 23:51

उजियारे की कहानी / अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:51, 13 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जब मुश्किलों की आंधी
ज़ुल्मत की ज़िद पर अड़ जाए,
अंधेरा कोई जीवन का
हलक में अपने
सूरज ही निगल जाए,
कोशिश कि मेरे ज़ज्बे का दीपक
फिर भी उम्र भर जलता रहे
मेरी सांसों तलक
मेरी लौ के थरथराने की चर्चा
होती है तो होती रहे,
मुझसे हुए उजियारे की कहानी
मेरे बुझने के बाद
खुद ही लिख लेंगे लोग!