भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हिसाब / प्रकाश

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:03, 3 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश |संग्रह= }} <Poem> मुझे हर साँस का हिसाब देना थ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुझे हर साँस का हिसाब देना था

मुझे चंद साँसों में फूलों से घुल-मिल जाना था
बस एक साँस में पूछ लेना था
मिट्टी से उसके बचपन का नाम
कुछ साँसों में हर चिड़िया से
उसकी प्यार करने की आदत
के बारे में पूछना था
पूछना था सभी पेड़ों से अलग-अलग
उनका हाल

मेरे पास साँसें कम थीं
इन्हीं में ब्रह्माण्ड की पूरी क़िताब पढ़ लेनी थी!