भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
दिनान्त / बाद्लेयर / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:08, 17 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बाद्लेयर |अनुवादक=सुरेश सलिल |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
नीरस और धुन्धली रोशनी में वह
दौड़ती है, नाचती है और तड़पती है बेवजह —
ज़िन्दगी बेहया और तीखी ।
और इस तरह, जैसे ही क्षितिज पर
उभरती है विषयासक्त रात
सब कुछ का शमन करती — भूख का भी
कवि कहता है स्वयं से : ‘अन्त में !
मेरी आत्मा, मेरी रीढ़ की भाँति, उत्कट भाव से
निवेदन करती है विश्राम के लिए
अन्त्येष्टि के सपनों-भरे हृदय से
मैं लेट जाऊँगा पीठ के बल
लपेट लूँगा ख़ुद को तुम्हारे पर्दों में,
ओ स्फूर्तिप्रद अन्धकार !’
अंग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल