Last modified on 22 अप्रैल 2022, at 13:08

बुलडोजर एक विचार है / विष्णु नागर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:08, 22 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विष्णु नागर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बुलडोजर एक विचार है
जो एक मशीन के रूप में सामने आता है
और आँखों से ओझल रहता है

बुलडोजर एक विचार है
हर विचार सुन्दर नहीं होता
लेकिन वह चूँकि मशीन बन आया है तो
इस विचार को भी कुचलता हुआ आया है
कि हर विचार को सुन्दर होना चाहिए

बुलडोजर एक विचार है
जो अपने शोर में हर दहशत को निगल लेता है
तमाशबीन इसके करतब देखते हैं
और अपने हर उद्वेलन पर ख़ुद
बुलडोजर चला देते हैं

जब भी देखो मशीन को
इसके पीछे के विचार को देखो

वरना हर मशीन जिसे देखकर बुलडोजर का ख़याल तक नहीं आता

बुलडोजर साबित हो सकती है ।