भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:59, 27 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं तुमको वो देस दिखाता
जो दुनिया क्या सपनों तक में कहीं नहीं है
यदि तुमको दे पाता आँखें
जिन आँखों में
अतल ताल की गहराई हो

मैं तुमको वो गीत सुनाता
जिसकी लय में लीन
प्रलय भी लास्य नाचता
काश कि मैं
जीवन की सूनी दुपहर वाली
गलियों में
तुमको फिर मिलता अकस्मात् ही

काश कि मैं
फिर जरा-जन्म के पार
तुम्हें सन् छाछठ-सरसठ में ले जाता...
ले जा पाता!