भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 17 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:12, 28 अप्रैल 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मानवता में आस्था
एक परम आनंद की
अनुभूति देता है
उसमें सुगंध आती है
श्रद्धा के फूलों की
क्योंकि
इसी माँ की गोद में
सो रहे हैं
हमारे अपने पूर्वज।
परंतु आज का मानव
अपनी ही
संतान के मोह में
इतना खो गया है
कि वह पूर्वज तो दूर
स्वयं को भी भूल गया है।
शायद यह
पूर्वजों की दुआओं का
अभाव ही है
कि मानव
माँ-बाप होते हुए भी
अनाथ होकर रह गया है।