भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 29 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 1 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इस संकीर्णता की दुनियाँ में
मेरी माँ-मानवता को
बेड़ियों से मुक्त
देखने की अभिलाषा
अपनी ही मौत मर रही है
अपने ही अंतः में
सवालों की बारिश
सिर्फ एक जवाब माँग रही है
क्योंकर मैंने
मानव की इस धरती पर
एक ऐसी
अभिलाषा को है दिया जन्म।
शायद
मैं बहुत बड़ा मूर्ख था
न कर सका महसूस
जब मानव
अपने ही माता-पिता से
अलग होने में
नहीं करता झिझक
तो फिर क्यों
वो ऐसे विचार को देगा जन्म
ताकि सोच सके
उसे कराना है आजाद
माँ-मानवता को
सदियों से जकड़ी जंजीरों में।