भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 34 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:01, 1 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरबिन्दर सिंह गिल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अब तुम पूछना चाहोगे
यह माँ-मानवता कौन है
जिसके बारे में
इतना लिखना चाहता हूँ।
शायद इसका संपूर्ण उत्तर
मेरे पास भी नहीं है
क्योंकि
इसकी धूमिल छवि
कहीं बादलों के पीछे है
और यही
धुंधली सी तस्वीर
मेरी प्रेरणा है
जिसकी मदद से
कल्पना की दुनियाँ को
इस धरती पर
ले जाना चाहता हूँ
जहाँ मानवता
सीमित सीमाओं में
न रह जाए, बंद होकर।
इसी धरती पर
मेरी धूमिल कल्पना
चारों तरफ चमकेगी
और कृत्रिम बादलों की छाया
लुप्त होकर रह जायेगी
मानवता के तेज के समक्ष।