भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मईया हमारी विनती सुन ले / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:05, 17 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरिवंश प्रभात |अनुवादक= |संग्रह=ग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मईया हमारी विनती सुन ले यहाँ पर आकर,
हम थक गये हैं कबसे तुमको बुला बुलाकर।

माथे मुकुट विराजे, खप्पर त्रिशूल धारी,
लक्ष्मी, भवानी, दुर्गा, तुमने है रूप धारी
दुनिया तमाम चलती तुमसे ही दम ये पाकर।

फैली हुई उदासी, दुष्टों का बोल बाला,
चारों तरफ अंधेरा, फैला दो तुम उजाला,
ममता का दीप मईया, घर-घर में तुम जलाकर।

जयकार हो रही है, गुणगान हो रहा है,
अक्षत व धूप-दीप से, ध्यान हो रहा है,
पूजा की थाल रखे, चरणों में हम सजाकर।

विद्या का दान देना, वाणी सुधार देना,
कभी भटक न जाएँ, सुंदर विचार देना,
पूजन तेरा करेंगे, मूर्ति तेरी बनाकर।