भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंकुरण / दिनेश कुमार शुक्ल
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:53, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
सीला बीन रही थी
सिलहारिन
दाना एक चने का
उठाया स्नेह से
मुट्ठी में बन्द चना, देखती रही वह
देर तक, दृश्य में डूबी हुई,
दूर उठते हुए तूफान को
बन्द मुट्ठी में उसकी
जीवट के साथ-साथ
नमी थी
ऊष्मा थी
मुट्ठी क्या,
कोख थी
उसी में
अंकुरित होना शुरू हुआ
दाना वह बीज वह
स्त्री की मुट्ठी में
अंकुरित