Last modified on 30 मई 2022, at 01:28

पत्थर तोड़ती औरत (कविता) / मनोज चौहान

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 30 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज चौहान |अनुवादक= |संग्रह=पत्थ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चिलचिलाती धुप में
पत्थर तोड़ती वह प्रवासी औरत
उठाती है हथौड़े को
हर बार प्रचंड बेग से l

प्रहार करती है इस तरह
मानो
कर देना चाहती है खंड–खंड
अपने जीवन की
तमाम विपत्तियों को भी l
 
कठोर परिश्रम से
बज्र हो चूका है उसका शरीर
मगर सहेज रखा है उसने
एक कोमल व स्नेहिल
मातृ ह्रदय अपने भीतर l

माथे पर आई
पसीने की बूंदों को
पोंछती है वह
और थोड़ी ही दूर
छाया में सुलाए शिशु को
देखती है नज़र भर l

सुरक्षित और सुकून में पाकर उसे
तैर पड़ती है
एक हल्की-सी मुस्कान
उसके चेहरे पर l

दुगनी ताकत और जोश से
उठाती है वह हथौड़ा
इस बार
कर देने चूर–चूर
पाषाण के अभिमान को l