भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वृक्ष हो जाना / मनोज चौहान

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 30 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनोज चौहान |अनुवादक= |संग्रह=पत्थ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

अकुंरित तो हो जाता है
एक बीज
उष्ण धरा पर भी
हल्की नमी की
छुहन मात्र से ही
बेशक रहता है वर्षों तक
कुपोषित पौधा बनकर l

रहकर क्षुधित
झेलता है मार
क्रूर मौसम की
विपरीत परिस्थितियों में भी
निज अस्तित्व बचाने को
अड़ा रहता है निरंतर l

अभिलाषा है मात्र
बनना एक उन्नत वृक्ष
देना चाहता है फैलाव
अपनी कोमल टहनियों को
बन कर अजस्त्र स्रोत
औषधि, फल व छाया का
मिटाना चाहता है थकान
हर पथिक की l

चाहता है महसूस करना
उस आत्मीय सुख को
जब कलरव करते
पखेरू
नीड़ों का निर्माण कर
इठलायेंगे
उसकी बलिष्ठ भुजाओं पर l

सदैव संघर्षरत रहकर
और श्रमशील होकर
सम्बल पाकर
सालों के अथाह सयंम
एवं जिजीविषा से
प्रवेश कर जाता है एक दिन
वृक्ष बनने की
प्रक्रिया में l

और अंततः हो जाता है
भरा पूरा वृक्ष
सेवा भाव से लबालब!