Last modified on 23 जून 2022, at 00:31

संस्कार कर देखो / प्रेमलता त्रिपाठी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:31, 23 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

परवरिश देकर सही संस्कार कर देखो।
बाल मन पर स्वस्थ मृदु व्यवहार कर देखो।

झूठ के तुम हो सहारे चाहते हो सच,
सत्य की राहें भली स्वीकार कर देखो।

दोहरा मानक कभी अच्छा नहीं होता,
मानको पर नित्य ही सुविचार कर देखो ।

एक माँ के गर्भ से संतान जो अपनी
पुत्र या पुत्री सदा सम प्यार कर देखो।

वेदना मन में यही क्यों भूल करते हम,
बेटियों के स्वप्न भी साकार कर देखो ।

प्रेम के भूखे युवा मन राह उनको दें,
मत भटकने दो कभी मनुहार कर देखो