भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
शुचिता ही शृंगार / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:45, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मन दर्पण में जिसे बिठाया,उठती वही पुकार,
अर्थ अनर्थ सभी जीवन में,शुचिता ही शृंगार ।
झूठ सत्य पर भारी हो क्यों,सहो नहीं अभिशाप,
मत रहना अवरुद्ध कंठ अब,भर दो तुम हुंकार ।
रहते मद में चूर सदा जो, दंभ भरें आकाश
करें खोखला अंतस प्रतिफल,अंत हुए लाचार ।
बाधाओं को चूम प्रकृति भी, देती है मधुमास,
सुख दुख के ताने बाने का,सुंदर यह उपहार ।
पंख खुले नन्हीं चिड़िया भी,छूना चाहे व्योम,
रहें यथार्थ अवगत सदा हम,स्वप्न करें साकार ।