भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खुशियाँ चूमें माँ के भाल / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:46, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शूर वीर आल्हा-ऊदल की,गाथा अद्भुत सदा मिसाल ।
कण कण ऋणी रहेगा सदियों,तुमसे भारत माँ के लाल ।

सरहद पर देख तनाव हुआ,जलते घर हैं आँगन आज,
जले दीप आँधी में जैसे,आओ लेकर वही मशाल ।

तड़प रहा हर हिंदुस्तानी,प्रतिपल रुंधा हुआ हर कंठ,
भर दो तुम हुंकार वही अब,अरि का करना क्रिया कपाल ।

संशय पाले कुहरे का हम,छाया है बारूदी शोर,
मौत आवरण लिए खड़ी है,करे तिरंगा यही सवाल ।

यूँ ही भेंट न हमको चढ़ना,क्यों हम बैठे पौरुष हार,
तोड़ेगें हम नींदे उनकी,प्रत्यावर्तन का यह काल ।

चट्टानों से बर्फ पिघलती,स्रोत फूटता अंतर दाह,
उदय शृंग से भर देना है,क्रांति देश हित होगा ज्वाल ।

फूलों से हर क्यारी महके,दे दो तुम फिर से मधुमास
प्रेम बयारें भीनी भीनी,खुशियाँ चूमें माँ के भाल।