भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

यह नादानी लगती है / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:48, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुख-दुख अपने पीडा प्रीतम,कब अनजानी लगती है ।
कही आप-बीती अपनी जो,नहीं कहानी लगती है ।

घिरा तमस हो चाँद सितारे,बिखरे बिखरे हैं लगते,
धरा गगन से करिए बातें,रात सुहानी लगती है ।

जग कथनी जो लगती खारी,कुछ कमियाँ होंगी अपनी,
हिले परख की जहाँ इमारत,नींव पुरानी लगती है।

कब धोखा दे देवे जीवन,इसकी-उसकी यही व्यथा ,
स्वार्थ साधना की आँधी में,हद पहचानी लगती है।

इधर प्रेम है उधर घात है,कैसे होगा अपनापन,
गुणा-भाग हो असली उनको,यह नादानी लगती है।