भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुरसरि-अंग लगाई / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:49, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धन्य सखा केवट निपुनाई ।
पार करन सुरसरि रघुराई ।

संग सिया समेत लघु भ्राता,
कल कल सुरसरि-अंग लगाई ।

केवट के सुन वचन अनोखे,
भाव भरी भगवन प्रभुताई ।

जग माया तुम पालन हारे,
करूँ केहि रूप सेवकाई ।

भक्तन के तुम हो हितकारी,
चरण धरो प्रभु नौका आई ।

पार करूँ मैं तुमको जैसे,
भवसागर प्रभु पार लगाई ।

कृपा करो इतनी जग त्राता
और न चाहूँ मैं उतराई ।