भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सजी चंद्रिका मुखर रही / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:24, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक छाया अपनी जो, महालोक में उतर रही है ।
ढलती रात कालिमा, सजी चंद्रिका मुखर रही है ।

ये अमावस अँधेरे, भी लगे उज्जवल सदैव ही,
श्वाँस तेरे स्नेह से,ज्योति साधना निखर रही है ।

किरण बिखेरे जब रवि,करके नमन मैं चल पड़ी,
रही शब्द मुक्ता चुन, सुवर्णमाला सँवर रही है ।

तार हृदय के छू कर, मुक्त व्यथा कर तन-मन लेती,
बात कही कुछ अनकही, अधरों पर आ; ठहर रही है ।

साहित्य सित धार में, है खिलती रही यह पंकजा,
सुपथ जिजीविषा सहित,निज भाव व्यंजित कर रही है ।

हैं आज कल हों न हों, आ समेट लूँ हर पल को अब,
रहे जीवंत सदा लेखनी,यादें मधुरिम उभर रही है ।