भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज्ञान शिखर तक / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:28, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शुभ प्रात नमन ईश करो ध्यान लगाओ ।
खिल गात उठे योग सधे स्वस्थ बनाओ ।

संधान करो नित्य पहुँच ज्ञान शिखर तक
आवाज युवा क्रान्ति बनों देश जगाओ ।

अभियान नवल वेग भरो दर्प मिटा कर,
बन दीप शिखा संग चलो राह दिखाओ ।

संदेश सदा सत्य अटल मार्ग चुनो तुम,
हो व्योम सदृश उच्च सपन नैन सजाओ ।

क्यों भाग्य सदा कोस रहे जीव जगत में,
मत व्यर्थ करो प्राण रतन मीत लजाओ ।

हठ द्वंद सदा दूर करो मर्म समझ कर,
विश्वास सरस प्रेम भरा हाथ बढ़ाओ ।