भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीन करती गर्दिशी बातें / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:29, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दीन करती गर्दिशी बातें सुनाने आ गये ।
दो महकने आज मुझको क्यों रुलाने आ गये ।

बीत जाने दो पलों को थे कभी अपने नहीं ।
खोल दो अब खिड़कियों को दिन सुहाने आ गये।

राज जीवन में कभी कुछ भी नहीं था जानिए
खुल गये कोरक नयन सपने सताने आ गये ।

लेखनी शृंगार करती काव्य धारा में नहा,
पंख लगते अक्षरों को गुनगुनाने आ गये ।

तुम न आये फिर वही आँसू भरे ये दीन मन ।
हिचकियाँ बनकर मुझे फिर यूँ सताने आ गये ।

कामनाएँ जागती जो स्वप्न दीर्घा में सदा,
प्रेम की दुनिया अलग हम बसाने आ गये ।