भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खिलते रहो आधार / प्रेमलता त्रिपाठी
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
फूल बनो उपवन के,खिलते रहो ।
हार बनो हार नहीं, सजते रहो ।
वचनामृत मुस्काने,देकर सदा,
मिले जहाँ अंतस तो,मिलते रहो ।
दर्द मिले शूलों से, फूल बनकर ,
रिश्तों में घुलमिलकर,बँटते रहो ।
युग-युग की गाथा जो,सुहाती है,
बनो हीर या रांझे, मिटते रहो ।
खोना पाना जीवन,चलता रहे,
लक्ष्य लेकर शृंग तक,बढ़ते रहो ।
हो सके ज्यों उजाला,कर्म करना,
वर्तिका बन दीप की,जलते रहो ।
धूप छाँव हो आँधी,बरखा घनी,
प्रेम मन विश्वास ले,चलते रहो ।