भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जागते मेरे नयन अब / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:30, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

याद में तेरी सजन अब ।
जागते मेरे नयन अब ।

तुम न आये मीत मोहन
श्याम प्यारे आ सघन अब ।

तुम धरा का मान रखना,
मेट दो उर की अगन अब ।

बूँद की सरगम सुहाती,
कर सुखद बरखा मगन अब ।

माधुरी यह तान लगती,
झूमते तरु-पात तन अब ।

प्रेम मधुबन जी उठेगा,
गीत सावन गा शगुन अब ।