भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुहाती है रोटी / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:32, 25 जून 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रेमलता त्रिपाठी |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

भूखे का भूगोल, बताती है रोटी ।
घी चुपडी़ औ लोन, सुहाती है रोटी ।

मिल जाये दो जून,सभी की है चाहत,
महत बडी़ अनमोल,कहाती है रोटी ।

दर दर भटके जीव,बहाये श्रम सीकर,
थकन जगाये भूख,जगाती है रोटी ।

चिकनी चुपडी़ बात,सदा भ्रम फैलाये,
रूखी भरे मिठास,सिखाती है रोटी ।

मिले मान बिन पान,तृषा मिटा न पाये,,
प्रेम बिना नादान, सताती है रोटी ।