भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहीं नहीं है बंगाल / शंख घोष / जयश्री पुरवार

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:15, 4 जुलाई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंख घोष |अनुवादक=जयश्री पुरवार |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उस दिन रात को स्वप्न में देखा मैंने
उड़कर चला गया हूँ सुदूर भविष्य में
डैने के झटके से उलझ गए हैं नाम धाम
अपने को ही ढूँढ़ता फिर रहा हूँ पथ में ।

कुछ-कुछ जाना-पहचाना लग रहा है,
पर कुछ भी नहीं है स्पष्ट
जड़ उखड चुकी है, पर फिर भी खुली हुई हैं आँखें
अचानक देखता हूँ कि मेरे बिलकुल पास
आ जाता है एक पथ-प्रदर्शक।

मेघों की परम्परा तोड़कर वह दिखाता है
शरीर को मखमल में लपेटता है ,
उसके बाद अन्तिम पूर्ण श्वास लेकर
आराम से उँगलियाँ फैलाकर वह बोलता है,

‘वह देखो , वह नीचे देखो आँखें खोलकर’ --
कहते हुए सिरा खो जाता है उसकी आवाज़ का,
‘बंगाल में एक कोलकाता तो ज़रूर है
पर उस कोलकाता में कहीं नहीं है बंगाल ।‘

मूल बांग्ला से अनुवाद : जयश्री पुरवार