भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कागा मत बोल रे ! / शशिकान्त गीते

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:14, 13 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिकान्त गीते |अनुवादक= |संग्रह=म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैठे जितना बैठ मुण्डेरों
पर कागा मत बोल रे !

बिन बोले आए पहले ही
दुख बन बैठे हैं बाशिन्दे
छोटी- मोटी और पुरानी
चादर अपनी चिन्दे- चिन्दे
मीठे बोल न बोल मगर
विष, खारे में मत घोल रे !

आँगन धूँ- धूँ जलता है पर
चूल्हे की आगी है ठण्डी
सुविधा के व्यापारी, आँखों
आगे मारे जाते डण्डी
ऐसे माथों बैठ कि बदले
जीवन का भूगोल रे !