Last modified on 14 अगस्त 2022, at 21:35

आरम्भ का आरम्भ / लिअनीद मर्तीनफ़

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:35, 14 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= लिअनीद मर्तीनफ़ |अनुवादक= वरयाम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कभी-कभी लगता है
मैं भूल गया हूँ कविताएँ लिखना
हृदय को लुभाने की इच्‍छाओं
और शब्‍दों को बुनने की क्षमताओं में से
कुछ भी नहीं बचा है शेष,
हाँ, ऐसा होता रहा है कभी-कभी
बहुत दर्द कर रहा होता है सिर
घेर लेते हैं दुख तरह-तरह के ।

पर तब बैठा नहीं गया था मुझसे
जब अर्द्ध अस्‍पष्‍ट शब्‍दों में
चीज़ों की बेहतर व्‍यवस्‍था का
दिखाई दे जाता था आरम्भ ।
ये रहे पहाड़ मेरी पाण्डुलिपियों के
मैं स्‍वयं भी बता नहीं पाऊँगा
उनकी सही-सही तादाद ।

पर समय के साथ-साथ
मुझे याद आ जाती है
कि इस पर लिखी पंक्तियाँ भी तो
उपलब्धि रहा हैं मेरे हाथों की,
यह मैं हूँ वह शख़्स जिसने कुछ देखा है
अनुभव किया है भले ही पूरी तरह नहीं,
पर, विश्‍वास करना कि इन चीज़ों के
आरम्भ का भी आरम्भ
छिपा है मेरे ही भीतर ।

मूल रूसी से अनुवाद : वरयाम सिंह