भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार की द्वन्द्वात्मकता / शशिप्रकाश
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:32, 28 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शशिप्रकाश |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavi...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
उसी धारा में हम फिर से नहीं उतर सकते
जिसमें कल तैरते रहे थे I
हर बार जब हम उतरते हैं फिर-फिर
बहती हुई धारा में
तो अतीत की स्मृतियाँ भी साथ होती हैं I
स्मृतियाँ ही परिचय का आभास देती हैं
और नएपन का भी I
बीच में प्रतीक्षा होती है
सपनों से लदी-फदी I