भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
भोर का दृश्य / शिरोमणि महतो
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:22, 29 अगस्त 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शिरोमणि महतो |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
ठेरका - सा
लटका हुआ चाँद
आसमान के गले में
बुझे- बुझे से तारक
कर रहे विलाप ।
पलकों के पत्तों से
टपक रही ओस
भीग रहा छोर - अछोर
चिड़िया की चहचहाट से
बकरी ने आवाज़ दी
बेसुध सो रही गाय को
और गाय ने रंभाकर
जगाया किसान को
शुरू हुआ सृष्टि का संलाप ।
बैलों के कन्धो पर
डालकर जुआँठ
किसान ने खोला
कर्म का पहला पाठ
धरती के तन से
लगा हल का फाल
और सृष्टि ने जलाया
अरबों वाट का न्यूयाॅन बल्ब !
सूरज ने पहनाई
कर्मरत किसान को
किरणों की जयमाल !