भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
बल्लू मोटा / रामेश्वर काम्बोह ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:05, 16 सितम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} Category:...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
बल्लू मोटा , ना है खोटा
रखे हाथ में , मोटा सोटा।
रोज़ नहाता ,भर-भर लोटा।
चन्दू भाई, है हलवाई
खुद ना खाता, कभी मिठाई।
इसीलिए कोठी बनवाई ।
माधो मट्टू, बड़ा निखट्टू
आदत से है , अड़ियल टट्टू।
सिर है उसका , जैसे लट्टू।
है बरजोरा , बड़ा चटोरा
खाता खीर बाइस कटोरा।
तन है उसका , जैसे बोरा।
-0-