Last modified on 5 अक्टूबर 2022, at 22:58

बचे रहने देना / महेश कुमार केशरी

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:58, 5 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश कुमार केशरी |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बचे रहने देना
शहर का कोई
पुराना टूटा-किला
खंँड़हर ।
जहांँ से सुनाई पडे़ उनके
हंँसने-बोलने की आवाजें

बचे रहने देना
पेड़ों की छांँव
जहांँ, प्रेमी लेटे-
हों अपनी प्रेमिका
की गोद
में ।

और, प्रेमिका सहला
रही हो अपने प्रेमी
के बाल

बचे रहने देना
पार्क का कोई अकेला
बेंच, जहांँ, बहुत ही करीब
से वह अपनी सांँसों की गर्माहट
को महसूस कर सकें

और, ले सके
अपने-अपने हाथों
में एक-दूसरे का हाथ

बचे रहने देना
नदी का वह खास किनारा
जहांँ, वे अपने मन की
कह सकें बात ।

एक, ऐसे समय में
जब, कंँक्रीट के जंँगल
तेजी से उगाये जा रहें हैं

और, हमारे बीच से लगभग
गायब, हो चुका है प्रेम!