भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शाप / आलोक कुमार मिश्रा

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:27, 9 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक कुमार मिश्रा |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ये जो चुभती हैं तुम्हें,
तुम्हारी आँखों में पसरे उपेक्षा के रेगिस्तान में
उगी मेरी ही कामनाओं की नागफ़नी हैं।

समझा करो प्रिय,
आख़िर वे नरम घास या फूल कैसे बनतीं
जब पा न सकीं तुम्हारे अपनत्व से भरे स्पर्श का ताप,
तुम्हारी नेह की कुछ बूँद और गेह की मिट्टी।

ये तो फल है मेरी प्रतीक्षा के तप से उपजी शक्ति का
जो खड़ा हूँ लिए इतना हरापन।
ये सारे काँटे अवलंब बनेंगे एक दिन
जिन पर लहराएंगी मेरे प्रेम की पताकाएँ।

एक बात कहूँ-
ये तो कमाल है तुम्हारी अनुपस्थिति का,
जिसके नाश की कामना से
सभी रंध्र किये बंद बचाए हुए हूँ खुद को।
कहाँ बचा पाता स्वीकार में यूँ
भाप-सा उड़ गया होता कब का।

हालाँकि कभी भी चाहा नहीं है मैंने
इस तरह बचे रहना,
प्रेम में बच जाना एक शाप ही तो है।