Last modified on 11 अक्टूबर 2022, at 23:21

रानी / देवनीत / रुस्तम सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:21, 11 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवनीत |अनुवादक=रुस्तम सिंह |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह औरत
अकसर ही देखी जा सकती है

चौराहों में, सड़कों पर
कागज़ के टुकड़े उठाती
काँच चप्पलें और वह सब कुछ
जो उसके बिना
सब के लिए बेकार होता

उसके पाँव के तलवे
उसकी चप्पलें बन गई हैं

उसके जिस्म के कपड़े
फट गए हैं
जहाँ से उन्हें नहीं
फटना चाहिए था

देख रहा हूँ
उसकी अँगूठी पहनने वाली उँगली
ख़ाली नहीं है ।

मूल पंजाबी भाषा से अनुवाद : रुस्तम सिंह