भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गन्ना काटने वाले / निकोलस गियेन / सुरेश सलिल

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:22, 14 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निकोलस गियेन |अनुवादक=सुरेश सलिल...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अंकित हैं वे मेरे बचपन की स्मृति में
भद्दे-बेडौल हंसुओं की परछाइयाँ
धूप और हवा से पथराई चमड़ी
प्रतिशोधी-उदासीन दृष्टि

वे थे गन्ना काटनेवाले !

खातिमोनिको, खारोनू, स्टिवर्ट, वर्तिएन्तेस,
लुगारेओं या चपर्रा आदि चीनी मिलें
मेनोकल के साथ सीटियाँ बजातीं
चाबुक सटकारतीं ।

अंकित हैं मेरी बालस्मृति में
गन्ना काटनेवाले ।

१९८२

अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल


मारियो गार्सिया मेनिकल (१८६६-१९४१) : क्यूबा के सर्वहारा वर्ग के उत्पीड़न एव> शोषण का प्रतीक । चुनाव हारने के बावजूद अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विलसन के समर्थन से १९१३ से १९२१ तक आठ साल क्यूबा का राष्ट्रपति बना रहा। इस आदमी की छवि अमेरिका के कठपुतली तानाशाह की थी।