Last modified on 23 अक्टूबर 2022, at 20:43

पत्थर / शंख घोष / मीता दास

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:43, 23 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंख घोष |अनुवादक=मीता दास |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पत्थर, दिन-ब-दिन उठाए हैं मैंने
सीने पर अपने
और आज उन्हें उतार नही सकता !

आज अभिशाप देता हूँ,
कहता हूँ — सब भूल थी, उतर जा, उतर जा !
फिर से शुरू करना चाहता हूँ
वैसे ही उठ खड़े होना चाहता हूँ
जिस तरह से उठ खड़ा होता है मनुष्य ।

दिमाग से ग़ायब हैं दिन
और हाथों के कोटर में लिप्त है रात
कैसे आशा कर लेते हैं आप कि बूझ ही लेंगे तुम्हारा मन
पूरे शरीर के अस्तित्व को घेर ।

नवीनता कभी नही जागी
हर पल सिर्फ़ जन्महीन महाशून्य से घिरा रहा
पर किसकी पूजा थी यह इतने दिनों तक ?

हो जाओ अब, अकेले, निरा अकेले,
आज बेहद धीमे स्वर में कह रहा हूँ — तू उतर जा, उतर जा,

पत्थर, देवता समझकर उठाया था सीने में, पर अब
मुझे तेरी सारी बातें पता हैं !


मूल बांग्ला से अनुवाद : मीता दास