Last modified on 23 अक्टूबर 2022, at 20:51

शर्त / शंख घोष / मीता दास

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:51, 23 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शंख घोष |अनुवादक=मीता दास |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

संन्यासी बन चुके हो समूचे ?
पूरी तरह ।

त्याग सकते हो सब ? राज़ी हो ?
उपेक्षा को उपेक्षा से ही
सहज ही लौटा सकते हो जड़ों तक ?

खोल दिया है समस्त द्वार ? और
ताल वीथिका ने निहित शीत की रात में देखी है आग
उस स्वच्छ जल में ?

तब आओ, इस बार, सब कुछ पकड़ो और खींचो
याद रखो, किसी भी हालत में और कहीं भी नही है तुम्हारा त्राण
जीत गए हो तुम शर्त ।


मूल बांग्ला से अनुवाद : मीता दास