भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लिपटी रहो / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:23, 23 अक्टूबर 2022 का अवतरण (' {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' }} {{KKCatKavit...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यूँ ही तुम लिपटी रहो सुगंध की तरह

हर साँस में घुलते रहें ज्वालामुखी
मधु डाल -सी देह प्राणों पर झुकी
नवनीत कंधों पर नज़र हो जब टिकी
बाहुपाश में बंद जाओ छन्द की तरह।

चूमते हैं पीठ को रेशमी कुंतल
ज्यों नहाती चाँदनी में लहर श्यामल
फिसल रहा है बार- बार तृषित आँचल
दृष्टि से बाँधे रहो अनुबंध की तरह।

लिखते रहें कथाएँ किसलय- से अधर
बिछाती रहें मदहोशियाँ नित सेज पर
मौन वाणी, रोम- रोम हो उठें मुखर
मन अछूता बाँध लो भुजबन्द की तरह ।
(28-3-86, रसमुग्धा अक्तु-दिस-86)