Last modified on 25 अक्टूबर 2022, at 14:34

प्रेम है अपना अधूरा / विनीत मोहन औदिच्य

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:34, 25 अक्टूबर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= विनीत मोहन औदिच्य }} {{KKCatKavita}} <poem> मेघ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


मेघ संतापों के काले, व्योम पर छाए
और पीड़ा भी सघन सी, साथ में लाए
सोचता ही रह गया मैं पी गया हाला
अंग में प्रत्येक मेरे चुभ रहा भाला।

पुष्प सा महका न जीवन, कष्ट है भारी
नेत्र करके बंद बैठे, रैन भर सारी
धमनियों में रक्त बहता, पर निराशा है
श्वाँस है अवरुद्ध मेरी, दूर आशा है।

प्रेम अपना है अधूरा, सच अटल जानो
है तृषा का वास उर मे, यह सहज मानो
हार कर बाजी डगर में, रुक नहीं जाना
ध्येय हो मिल कर हमारा, लक्ष्य को पाना।

है यही अब चाह उर में, बस तुम्हें पाऊँ।
भाग्य पर अपने सदा ही, नित्य इतराऊँ।।