Last modified on 4 नवम्बर 2022, at 09:34

हाथ गहो / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'

वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:34, 4 नवम्बर 2022 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

डूब गया
तम की बाहों में
व्याकुल अम्बर ।
चलो चलें
प्रानों के पाहुन
अब अपने घर ।
छूकर तट
चंचल लट-सी
लहरें लौट गईं
जल में घुलकर
धुन वंशी की
हो गई नई ।
रिश्तों की
पावन प्रतिमा को
आज सिराकर ।
डूबी हैं
गीली बालू में
  करुण कथाएँ
कहीं भूल से
पाँव न इन पर
हम रख जाएँ
हाथ गहो
तब चल पाएँगे
सूने पर पर ।
-0-