भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मिलना / नरेश गुर्जर
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:35, 13 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नरेश गुर्जर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
पहली बार मिलने पर
उसने मुझसे
मेरी कविताओं के बारे में बात की
दूसरी बार
किताब के बारे में
और तीसरी बार
मेरे बारे में
चौथी बार वो
चुप रही
बस मेरी उल्टी हथेली पर
उसने अपना हाथ रख दिया
और कंधे पर सर
उस दिन वो मुझसे नहीं
मैं उससे मिला था।