भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गोधूलि / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
वीरबाला (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:59, 14 नवम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु' |अनुवा...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
यज्ञ-धूम-सी
सूरज के माथे तक उड़ती
किरकिराती धूल।
नागफनी-सी बाँह उठाए
खड़ी द्वार पर गोधूलि
अलकों में लटकाए
रेशम फूल।
ढोरों के खुरों से
खूँदे गए
उथली नदी के आस्तीन फटे
कुर्ते के कूल।
लहसुन रचे टिक्कड़ों से
टूट गए
गाँव के पेट में
उगते हुए शूल।
(18-05-1981: रूपरेखा-27-12-81)
-0-