भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मुफ़लिसी सब बहार खोती है / वली दक्कनी
Kavita Kosh से
Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:25, 11 नवम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वली दक्कनी }} Category:ग़ज़ल <poem>मुफ़लिसी सब बहार खोती...)
मुफ़लिसी सब बहार खोती है
मर्द का ऎतबार खोती है
क्योंके हासिल हो मुझको जमईय्यत*---------सुकून, क़रार
ज़ुल्फ़ तेरी क़रार खोती है
हर सहर* शोख़ की निगह की शराब---------सुबह, सवेरे
मुझ अंखाँ का ख़ुमार खोती है
क्योंके मिलना सनम का तर्क* करूँ---------छोड़ना
दिलबरी इख़्तियार खोती है
ऎ वली आब* उस परीरू* की---चमक, परी जैसे मुखड़े वाली
मुझ सिने का ग़ुबार खोती है