भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुर्सियों वाला / अमरजीत कौंके
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:31, 11 दिसम्बर 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरजीत कौंके |अनुवादक= |संग्रह=आक...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
मेरे सामने
कुर्सियों वाला बैठा
बुन रहा है कुर्सियाँ
एक तार दबाता
कभी दो उठाता
कितनी सहजता से
बुने जा रहा है कुर्सी
उसके सामने बैठा
मैं कितनी
बेचैनी से भरा हूँ
मुझे कहीं जाना भी नहीं है
मुझे कहीं लौटना भी नहीं है
काम भी नहीं कोई जरूरी मुझे
इंतज़ार भी नहीं कर रहा
मेरा कोई कहीं
लेकिन फिर भी
उसके सामने बैठा
मैं कितनी
बेचैनी से भरा हूँ
और वह
ख़ुदा जैसा मनुष्य
एक तार दबाता
कभी दो उठाता
कितनी सहजता से
कुर्सी बुने जा रहा है।